गूगल इनपुट टूल्स कैसे इस्तेमाल करते है?

Created by Support Team, Modified on Thu, 02 Jun 2022 at 10:05 PM by Support Team

गूगल इनपुट टूल्स की मदद से आप इंग्लिश में हिंदी शब्द टाइप कर सकते हैं, जो देवनागरी लिपि में लिख कर आएँगे। इसे इस्तेमाल करने के कई तरीके हैं - सीधे ही वेबसाइट से: 

1. https://www.google.com/inputtools/try/ पर जाएँ।

2. जहाँ “English” लिखा है, उस बॉक्स पर जाकर “Hindi” चुनें। 

3. बड़े वाले वाइट बॉक्स में आप टाइप करना शुरू कर सकते हैं। आप हिंदी वाले शब्द इंग्लिश में टाइप करेंगे, जैसे अगर आप “tumhara” लिखेंगे, तो आपको उस शब्द के लिए आप्शन मिलेंगे, उनमें से आप सही आप्शन चुनें, और वह देवनागरी लिपि में लिख कर आएगा। ध्यान रखें कि यह टाइपिंग फोनेटिक है, यानी आप जैसा इंग्लिश में टाइप करेंगे वैसा ही हिंदी में सुनाई देने वाला आपको आप्शन में मिलेगा, जैसे कि आप शायद “तुम्हारा” को इंग्लिश में “tumhara” लिखते हो, लेकिन आप ऐसे लिखेंगे तो वह “तम्हारा” लिख कर आएगा। कई बार आप कुछ इंग्लिश शब्द देवनागरी लिपि में लिखने की कोशिश कर रहे होगे, लेकिन उसकी हिंदी स्पेलिंग सही नहीं आ रही होगी। ऐसा होने पर आप उस शब्द को तोड़ कर एक एक करके उसके कुछ भाग लिख सकते हैं, जैसे कि “institution” लिखने के लिए पहले आप “इंस्टी” फिर “ट्यू” फिर “शन” लिखेंगे। आपको हर शब्द के लिए सही स्पेलिंग न मिले, इसलिए आपको कुछ शब्दों के लिए अलग अलग तरीके इस्तेमाल करने पड़ सकते हैं, लेकिन धीरे धीरे आप सीख जाएँगे। आपका वाइट बॉक्स में लिखा हुआ कंटेंट आप कॉपी करके वर्ड डॉक्यूमेंट या गूगल डॉक्स में पेस्ट कर सकते हैं।

Was this article helpful?

That’s Great!

Thank you for your feedback

Sorry! We couldn't be helpful

Thank you for your feedback

Let us know how can we improve this article!

Select atleast one of the reasons

Feedback sent

We appreciate your effort and will try to fix the article