मेरा कंटेंट कब माना जाएगा? रिविशन क्या हैं? अगर आप क्लाइंट के अनुसार रिविशन पर काम नहीं कर पाए तो क्या होगा?
आपका कंटेंट तब ही माना जाएगा जब क्लाइंट के हिसाब से वह हर तरह से सही है। रिविशन में आपको अपने लेखन में क्लाइंट के अनुसार चीज़ें बदलनी पड़ सकती हैं, और यह तब तक हो सकता है जब तक क्लाइंट चाहते हो। यदि आप किसी वजह से रिविशन नहीं कर पाते, आपका कंटेंट उन चीज़ों को बदलने के लिए किसी और राइटर को दिया जाएगा। इसकी वजह से जो फाइनल पेमेंट होगी, वह आप दोनों में बाँटी जाएगी।